वाराणसी, 17 अगस्त, 2024; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 04498/04497 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 18, 25 अगस्त, 01, 08, 15, 22, 29 सितम्बर, 06, 13, 20, 27 अक्टूबर, तथा 03, 10, 17 एवं 24 नवम्बर, 2024 को दिन प्रत्येक रविवार को तथा बलिया से 19, 26 अगस्त, 02, 09, 16, 23, 30 सितम्बर, 07, 04, 21, 28 अक्टूबर तथा 04, 11, 18 एवं 25 नवम्बर, 2024 को दिन प्रत्येक सोमवार को 15 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
04498 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 19.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 20.10 बजे, मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 03.40 बजे, रायबरेली से 04.57 बजे, माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ से 06.45 बजे, वाराणसी से 09.40 बजे, औंड़िहार से 10.37 बजे तथा गाजीपुर सिटी से 11.22 बजे छूटकर बलिया 13.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04497 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी बलिया से 18.40 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी से 20.00 बजे, औंड़िहार से 21.07 बजे, वाराणसी से 22.30 बजे, दूसरे दिन माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ से 00.10 बजे, रायबरेली से 01.42 बजे, लखनऊ से 03.40 बजे, बरेली से 08.50 बजे, मुरादाबाद से 10.33 बजे तथा गाजियाबाद से 13.48 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 14.25 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।
addComments
Post a Comment