गया स्टेशन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा
हाजीपुर-28.07.2024। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा आज 28.07.2024 को पटना-गया एवं गया-डीडीयू रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने इस रेलखंड के रेलवे ट्रैक, रेल पुलों आदि का मुआयना किया। महाप्रबंधक ने रेल ट्रैक के बेहतर रख-रखाव पर संतोष व्यक्त करते हुए संरक्षित रेल परिचालन के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय द्वारा गया जंक्शन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास से संबंधित कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। महाप्रबंधक महोदय ने निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा पर पूरा करने का निर्देश दिया। पुनर्विकसित स्टेशन भवन आकर्षक डिजाइन के साथ उन्नत एवं आधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त होगा। इसके साथ ही महाप्रबंधक द्वारा गया जंक्शन का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन की साफ-सफाई, प्रतीक्षालय, एफओबी सहित अन्य यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी सरस्वती चन्द्र मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्व मध्य रेल ने दी।
addComments
Post a Comment