बलिया। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सकुशल रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने टीडी कालेज के राजेंद्र हाल में पोस्टल बैलेट/ईडीसी से मतदान की प्रक्रिया के संबंध में समस्त एआरओ और ईआरओ एवं बैलेट पेपर मुद्रण के प्रभारी अधिकारी को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को पोस्टल बैलेट/ ईडीसी के पात्र मतदाताओं, फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान करने और उसके उपरांत की प्रक्रिया,सर्विस मतदाताओं द्वारा भेजे गए डाक मतपत्रों को प्राप्त कराना, मतदान कार्मिकों हेतु पोस्टल बैलट/ईडीसी की गणना और मतगणना के पश्चात सूचनाओं को समयबद्ध रूप से रजिस्टर में दर्ज किए जाने का कार्य संबंधी बिंदुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। टीडी कॉलेज में मत कार्मिकों के लिए विधानसभावार ईडीसी/पोस्टल बैलेट से मतदान करने की व्यवस्था की गई है।
प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि फैसिलिटेशन सेंटर पर वोट डालने वाले मतदान कार्मिकों का कार्मिक कोड, पार्टी कोड और मतदाता सूची में नाम को अवश्य देख लें और इसे रजिस्टर में अंकित कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विधानसभावार कुल डाले गए वोटों की संख्या भी दर्ज करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी एआरओ और ईआरओ को ईडीसी और पोस्टल बैलेट की प्रॉपर लिस्ट बनाने का निर्देश दिया।पोस्टल बैलेट की व्यवस्थाओं को लेकर निर्वाचन आयोग बहुत गंभीर है। इसलिए सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप ही अपने से संबंधित प्रकोष्ठ के कार्यों की कार्य योजना निर्धारित समय के अनुसार तैयार करते हुए उसे अंतिम रूप प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता/शिथिलता को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा। कोई भी त्रुटि मान्य नहीं होगी। जिसको जो उत्तरदायित्व दिया गया है उससे संबंधित आयोग की गाइड या हैंडबुक का गहनता से अध्ययन कर लें। कहा कि सभी एआरओ और ईआरओ पर अपनी पूरी टीम का मार्गदर्शन करने, नियंत्रित करने और आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यों को संपन्न कराने का उत्तरदायित्व होगा। सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का सकुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे, ताकि जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्त अधिकारी चुनाव के दौरान प्राप्त होने वाले निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस प्रशिक्षण में परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, पोस्टल प्रभारी/एसओसी नरेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
addComments
Post a Comment