बलिया। आज दिनांक 30/5/2024 को फेफना 360 विधान सभा के सेक्टर 18 के बूथ संख्या 337 प्राथमिक विद्यालय उमरपुर दियर कुलहडिया खास में सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री सुनील कुमार द्वारा क्षेत्र के मतदाताओं के साथ मतदान महोत्सव मनाया गया इस दौरान लोगों को 01 जून को मतदान बूथ पर आकर शतप्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया, मतदान के महत्व से अवगत कराया गया।लोगों के बीच मतदाता जागरूकता स्लोगन दिया गया
1. चुनाव का पर्व
देश का गर्व
2. शत प्रतिशत मतदान कराओ
लोकतंत्र की शान बढ़ाओ।।
3. हम सबने यह ठाना है
शतप्रतिशत मतदान करना और कराना है।।
4. बागी बलिया का यह पैगाम
पहले मतदान, फिर कोई काम।।
0 Comments