बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन हो गया है। वह कैंसर से पीड़ित थे और दिल्ली के एम्स में इलाज करा रहे थे।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह कैंसर से पीड़ित थे और दिल्ली के एम्स में इलाज करा रहे थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
सुशील मोदी का नाम बिहार बीजेपी के बड़े नामों में शुमार रहा है। पिछले दिनों उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखाई दी थीं, जिनमें वह काफी कमजोर दिखाई दे रहे थे। तब सुशील मोदी ने लिखा था कि वह कैंसर से जूझ रहे हैं और उन्होंने पीएम मोदी को चुनावी मैदान में नहीं उतरने के संबंध में बताया था।
सोशल मीडिया पर दी थी बीमारी की जानकारी :
सुशील मोदी ने बीमारी की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था,"पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा। PM को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।"
addComments
Post a Comment