बलिया : बसपा का दामन छोड़ दर्जनों प्रधान साथियों संग निषिध श्रीवास्तव हुए भाजपा में शामिल

 


नीरज शेखर ने कहा की "छोटे भाई के आने से मैं पूरे जनपद में हुआ मजबूत"

बलिया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष व बहुजन समाज पार्टी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी निषिध श्रीवास्तव "निशु" अपने दर्जनों प्रधान साथियों के साथ बीजेपी में शामिल हुए, जिनका जोरदार स्वागत करते हुए लोकसभा 72 के प्रत्याशी व सांसद नीरज शेखर ने कहा कि छोटे भाई के आगमन से न सिर्फ मैं नगर में मजबूत हुआ हूं बल्कि पूरे जनपद में भी मजबूत हो गया हूं।

श्री शेखर ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी व राष्ट्रीय पार्टी की विचारधारा में काफी अंतर है जब मैने बीजेपी सदस्यता ग्रहण की तब यह जाना कि राष्ट्रीय हित में राष्ट्रीय पार्टी ही काम कर सकती है क्षेत्रीय पार्टी कभी नहीं कर सकती। व्यक्ति चाहे कितना भी पढ़ लिख ले लेकिन जो वह अनुभव से सीखता है, वही सही मायने में काम आता है और मैने भी यह अनुभव से जाना है कि क्षेत्रीय पार्टिया केवल घोषणाएं कर सकती है किंतु राष्ट्रीय पार्टी उन पर काम करती है और यह बात देश हित के लिए, धर्म की रक्षा के लिए और विकास के लिए सबको समझने की आवश्यकता है। 


उन्होंने कहा कि जब मैं बीजेपी से नहीं जुड़ा हुआ था तब मैं बलिया के विकास के लिए कई बिंदुओं पर मांग की जिस पर केवल घोषणाएं हुई काम नहीं हो सका लेकिन 2015 के बाद योजनाओं पर काम शुरू हो गए जिसे आप सभी देख रहे हैं और महसूस भी कर रहे हैं उन्होंने बताया कि बलिया के परिवहन मंत्री दयाशंकर जी के सहयोग से भृगु मंदिर कॉरिडोर को रूप में विकसित करने की योजना बनी हुई है जिसके लिए 102 करोड रुपए का धनराशि आवंटित की गई है।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से बृजेश सिंह पूर्व सभासद राजपूत नेवरी, मनोज कुमार ठाकुर प्रधान सहोदर, संतोष चौरसिया प्रधान अमृत पाली, अश्वनी पांडे प्रधान सवरूबांध, सोनू चौबे प्रधान बलीपुर, कयामुद्दीन अंसारी प्रधान सलेमपुर, अखिलेश पासवान प्रधान जमुआं, मुन्ना जी प्रधान रामपुर टीटहीं, शैलेंद्र तिवारी प्रधान वहावली, गणेश कुमार गुप्ता प्रधान दोपहीं, विनोद पासवान प्रधान जनाड़ी, संजय यादव प्रधान शिवपुर दियर नंबरी, अनिल यादव प्रधान प्राणपुर, अनिल तिवारी प्रधान माहीपुर शामिल रहे जिनको सांसद प्रत्याशी ने अंग वस्त्र पहनाकर भाजपा में शामिल करते हुए स्वागत किया।


इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नागेंद्र पांडे, धर्मेंद्र सिंह अभिषेक सोनी, प्रेमसुख श्रीवास्तव रामबदन चौबे, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. मनीष कुमार श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, दयाल शरण वर्मा, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानेश श्रीवास्तव, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।













Comments