बलिया। पूरे साल बच्चे पढ़ाई होमवर्क और ट्यूशन में व्यस्त रहते हैं। जिसके वजह से उनके जीवन में एकरसता आ जाती है। यह कैम्प उन्हें तरोताजा कर देता है। उक्त बातें श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने संकल्प संस्था द्वारा आयोजित समर कैंप के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चों में कुछ न कुछ प्रतिभा होती है उन्हें विकसित करने के लिए उचित अवसर देना जरूरी है। पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर की प्रधानाचार्य सुश्री शशि सिंह ने कहा बच्चों के व्यक्तित्व विकास में समर कैंप जैसे आयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह कैम्प बच्चों को बहिर्मुखी बनाते हैं। टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अखिलेश सिन्हा, कवियित्री डा. कादम्बिनी सिंह, शिक्षिका वन्दना गुप्ता ने भी कैम्प की प्रासंगिकता को विस्तार से बताया।
संकल्प साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा गर्मी की छुट्टी में प्रत्येक वर्ष मस्ती की पाठशाला यानी समर कैंप का आयोजन किया जाता है। इस साल यह कैंप 20 में से 18 जून तक श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया में लगा है। कैंप के संयोजक रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने बताया कि बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टी में लगने वाला यह कैम्प उनके व्यक्तित्व विकास में बहुत ही मददगार होता है। कैंप में म्यूजिक, डांस, एक्टिंग, क्राफ्ट, योग, स्टोरी टेलिंग, पोयेट्री टेलिंग, सेल्फ डिफेंस इत्यादि का प्रशिक्षण देकर बच्चों के पर्सनालिटी को डेवलप किया जाता है। कैम्प में मस्ती के साथ बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
कैम्प में प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक चलेगा। इस कैम्प में 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के लड़के लड़कियां प्रतिभाग कर रहे हैं। कैम्प के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। कैम्प के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। पहले दिन कैम्प में साठ बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। कैम्प में प्रशिक्षक के रूप में रंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता, आनन्द कुमार चौहान, कृष्ण कुमार यादव मिट्ठू, राहुल रावत की भूमिका होगी जबकि सहयोगी के रूप में अनुपम पाण्डेय, राहुल चौरसिया, आलोक यादव, ऋषभ, सुशील, रौशन की भूमिका होगी।
addComments
Post a Comment