बलिया : डीईओ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन


बलिया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार की उपस्थिति में एन‌आईसी कक्ष में मत कार्मिकों के ड्यूटी का प्रथम रेंडमाइजेशन कार्य संपन्न हुआ। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन अंसारी ने बताया कि मत कार्मिकों के रेंडमाइजेशन का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित इलेक्शन पर्सनल डेप्लॉयमेंट सिस्टम द्वारा किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम रेंडमाइजेशन में पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी और तृतीय मतदान अधिकारियों के ड्यूटी पत्र निर्गत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण 1 से 4 म‌ई तक टीडी कॉलेज में संपन्न होगा। इसके अलावा माइक्रो आब्जर्वर को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी कार्मिकों को पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सीआर‌ओ त्रिभुवन, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, बीएसए मनीष सिंह और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।





Comments