“IDL-2023” इण्टर डिपार्टमेण्टल लीग (टी-20 क्रिकेट)
लखनऊ 11 दिसंबर 2023। पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित ’’अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग IDL-2023’’ में आज का मैच ट्रैक्शन टाइगर्स व इलेक्ट्रिकल वारियर्स के मध्य खेला गया।
इलेक्ट्रिकल वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ट्रैक्शन टाइगर्स की टीम बल्लेबाजी करते हुए मात्र 13.4 ओवरों में 51 रन बनाकर आलआउट हो गयी। जिसमें जितेन्द्र ने सर्वाधिक 17 रनों का योगदान दिया। इलेक्ट्रिकल वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरज सिंह ने 04 विकेट, अष्टभुजा ने 03 विकेट तथा मिथलेश शाह व देश दीपक सिंह ने 01-01 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रिकल वारियर्स की टीम ने मात्र 09.2 ओवरों में 03 विकेट खोकर 52 रन बनाकर ट्रैक्शन टाइगर्स की टीम को 07 विकेट से हरा दिया। ट्रैक्शन टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए हरीनाम व मारूती नन्दन तथा आलोक सिंह ने 01-01 विकेट प्राप्त किया। उक्त जानकारी महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।
addComments
Post a Comment