महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल मुजफ्फरपुर, जीवधारा, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन का किया निरीक्षण


अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा

बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड पर प्रजापति हॉल्ट के निकट समपार संख्या 2बी/3ई पर निर्माणाधीन आर.ओ.बी. की कार्य प्रगति का लिया जायजा 

हाजीपुर: 11.12.2023। महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा आज मुजफ्फरपुर स्टेशन तथा मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-वाल्मिीकिनगर रोड रेलखंड पर स्थित स्टेशनों, रेल पुलों, आरओबी आदि का निरीक्षण तथा अमृत भारत स्टेषन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का जायजा लिया गया। महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम मुजफ्फरपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, शौचालय, प्रतीक्षालय आदि का विस्तृत निरीक्षण कर साफ़-सफाई, यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने क्रू-लॉबी का जायजा लिया फ्रंट लाइन कर्मियों से वार्ता कर रेल संरक्षा के संबंध में पूछताछ की और उपलब्ध सुविधाओं को देखा।


तत्पश्चात महाप्रबंधक ने मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी रेलखंड के मध्य जीवधारा स्टेशन का गहन निरीक्षण कर साफ़-सफाई सहित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इसी क्रम में महाप्रबंधक बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, संरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पैनल रूम सहित यात्री सुविधा एवं सुरक्षा/संरक्षा से जुड़े संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। महाप्रबंधक ने यहां अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा की तथा 3डी मॉडल का अवलोकन किया। महाप्रबंधक ने बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के सर्कुलटिंग एरिया का भी गहन निरीक्षण किया। इस क्रम में महाप्रबंधक द्वारा सर्कुलटिंग एरिया में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को दर्शाती ‘‘हेरिटेज इंजन‘‘ का अवलोकन किया गया।


आज के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक बेतिया स्टेशन का दौरा कर कैटरिंग सेवा, साफ़-सफाई सहित मौजूद यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया और विकास कार्यों का जायजा लिया। बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड पर स्थित प्रजापति हॉल्ट के निकट समपार संख्या 2बी/3ई पर निर्माणाधीन आर.ओ.बी. की कार्य प्रगति की समीक्षा भी महाप्रबंधक ने की। उन्होंने अधिकारियों को इस आर.ओ.बी. का निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक द्वारा सगौली-वाल्मीकिनगर रोड दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नरकटियागंज और बगहा के बीच मसान नदी पर बन रहे रेलपुल संख्या 322 का गहन निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् महाप्रबंधक वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन पर साफ़-सफाई, यात्री सुविधा/सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया।


निरीक्षण में सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद अपने शाखाधिकारियों के साथ मुजफ्फरपुर में उपस्थित थे। मुजफ्फरपुर से वाल्मिकीनगर रोड तक समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण उत्तर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहेे। उक्त आशय की जानकारी वीरेन्द्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल ने दी।




                                            

  

 

Comments