पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने बरकाकाना-शिवपुर-टोरी-गढ़वा रोड रेलखंड का किया निरीक्षण


-इस रेलखंड पर स्थित स्टेशनों एवं कोल साइडिंग का लिया जायजा

हाजीपुर: 05.11.2023। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने आज दिनांक 05.11.2023 को बरकाकाना-शिवपुर-टोरी-गढ़वा रोड रेलखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने रेलवे ट्रैक एवं उसके अनुरक्षण सहित रेल संरक्षा से संबंधित अन्य विन्दुओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने इस रेलखंड पर स्थित स्टेशनों एवं कोल साइडिंग का भी निरीक्षण किया।



महाप्रबंधक महोदय द्वारा खलारी स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संरक्षा, सुरक्षा, यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई आदि का गहन निरीक्षण किया। इसके उपरांत महाप्रबंधक द्वारा कुसमाही कोल साइडिंग का जायजा लिया गया। इस दौरान महाप्रबंधक महोदय द्वारा अधिकारियों के साथ यहां आधारभूत संरचना के विकास एवं कोल साइडिंग के विस्तार के संबंध में विचार-विर्मश किया गया।


निरीक्षण के क्रम में महाप्रबधक महोदय ने टोरी-शिवपुर रेलखंड के मध्य स्थित बालूमाथ  कोयला साईडिंग का भी जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने बुकरू, फुलबसिया एवं टोरी कोल साइडिंग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साइडिंग के विस्तार एवं कोल लोडिंग बढ़ाने हेतु सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के अधिकारियों के साथ गहन चर्चा भी की।



महाप्रबंधक महोदय द्वारा महुआ मिलान एवं टोरी स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई आदि निरीक्षण किया गया। टोरी में महाप्रबंधक महोदय द्वारा रेलकर्मचारियों के स्टाफ र्क्वाटर का भी जायजा लिया गया। इसके साथ ही टोरी स्टेशन पर रनिंग रूम का उन्होंने निरीक्षण किया तथा वहां रनिंग स्टाफ के लिए मौजूद सुविधाओं का जायजा लिए । उन्होंने वहां विश्राम कर रहे रनिंग स्टाफ से बातचीत भी की।



निरीक्षण के दौरान मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण/दक्षिण, आरवीएनएल के अधिकारीगण एवं धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ने दी।



Post a Comment

0 Comments