बलिया : तीन चरणों में चलेगा “मिशन इंद्रधनुष”

 


- पहला चरण सात से 12 अगस्त तक

- अभियान की सफलता के लिए हुई कार्यशाला 

बलिया। मिशन इंद्रधनुष 5.0 जिले में तीन चरणों में चलाया जाएगा। इसका पहला  चरण सात अगस्त से 12 अगस्त तक, दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तक व तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। अभियान की सफलता के लिए गुरुवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन डब्लूएचओ के तत्वाधान में स्थानीय एक होटल में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० आनन्द कुमार ने किया। 


कार्यशाला में डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ  नकीबउज़्जमॉ ने हेड काउंट सर्वे एवं माइक्रो प्लान के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करने के साथ ही मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान की रणनीति के बारे में जानकारी दी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभियान के तहत टीकाकृत किए गए बच्चों और गर्भवती महिलाओं के कवरेज की इंट्री ई- कवच पोर्टल पर की  जाएगी। 


उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ शशि प्रकाश ने कहा कि बच्चों को नियमित टीकाकरण के जरिए 0 से पांच साल में बीसीजी, हेपेटाइटिस-बी, पेंटा, मीजल्स-रूबैल्ला, पीसीवी, रोटा वाइरस, पोलियो आदि टीको से कोई भी बच्चा वंचित ना रहे। यह टीके बच्चे के जन्म के समय, डेढ माह पर, ढाई माह पर, साढे तीन माह पर, 9 माह पर, 16 माह पर, व 5 साल पर लगाए जाते हैं। टीकों से जो बच्चे किसी कारणवश वंचित रह गए हैं उन बच्चों को टीकाकृत करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

यूएनडीपी वीसीसीएम स्पर्श राज ने बताया कि सभी टीको का समुचित रखरखाव एवं वितरण इत्यादि ईविन पोर्टल के माध्यम से ही किया जायेगा। 

कार्यशाला में जनपद स्तरीय सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारी, पार्टनर संस्थाओं के जनपद स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*संवाददाता - कृष्णकांत पांडेय* 



Comments