बलिया। आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के अधिशासी अधिकारी श्री अनिल कुमार को शासन द्वारा आदर्श नगर पंचायत मनियर का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। श्री अनिल कुमार ने बुधवार को आदर्श नगर पंचायत मनियर के अधिशासी अधिकारी का कार्य भार ग्रहण कर लिया।
उन्होंने कहाकि शासन के मंशा के अनुरूप एवं माननीय नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा के आदेशों का पालन कड़ाई से किया जाएगा। इसके अलावा जिलाधिकारी बलिया श्री रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में काम किया जाएगा। इस मौके पर सम्मानित सभासद गण एवं सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
0 Comments