सिकंदराबाद और दानापुर तथा हैदराबाद और रक्सौल के बीच परिचालित की जा रही 07419/20 तथा 07051/52 समर स्पेशल के फेरों में वृद्धि चलेगी अगस्त, 2023 तक



हाजीपुर - 20.06.2023। यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।

1. गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन - वर्तमान में सिकंदराबाद और दानापुर के बीच दिनांक 24.06.2023 तक गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसके परिचालन में 09 फेरे की वृद्धि करते हुए अब 01.07.2023 से 26.08.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

2. गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन - वर्तमान में दानापुर और सिकंदराबाद के बीच दिनांक 26.06.2023 तक गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसके परिचालन में 09 फेरे की वृद्धि करते हुए अब  03.07.2023 से 28.08.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

3. गाड़ी संख्या 07051 हैदाराबाद-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन - वर्तमान में हैदराबाद और रक्सौल के बीच दिनांक 24.06.2023 तक गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसके परिचालन में 09 फेरे की वृद्धि करते हुए अब 01.07.2023 से 26.08.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

4. गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-हैदाराबाद समर स्पेशल ट्रेन - वर्तमान में रक्सौल और हैदराबाद के बीच दिनांक 27.06.2023 तक गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-हैदराबाद समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसके परिचालन में 09 फेरे की वृद्धि करते हुए अब 04.07.2023 से 29.08.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।




Comments