बलिया : रसड़ा पुलिस द्वारा दहेज हत्या से सम्बन्धित वांछित 03 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार


बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध नियत्रंण व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे अभियान के क्रम सोमवार को रसड़ा पुलिस को सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक रसड़ा हिमेन्द्र सिंह मय फोर्स ने रसड़ा कोतवाली पर पंजीकृत धारा 498 ए, 304बी आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

मुकदमा वादी ने अपनी पुत्री की शादी रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के खड़सरा गांव निवासी दिनेश सिंह पुत्र स्व. उमाशंकर सिंह के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज की मांग को लेकर वादी मुकदमा की पुत्री को प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बीच, संदिग्ध परिस्थितियों में वादी की पुत्री का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। इसके बाद वादी ने मृतका के दिनेश सिंह, सास संध्या देवी पत्नी स्व. उमाशंकर सिंह, देवर गनेश सिंह पुत्र स्व. उमाशंकर सिंह, देवर उमेश सिंह पुत्र स्व. उमाशंकर सिंह व ननद रीना सिंह पत्नी हरेन्द्र सिंह के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर पुत्री को प्रताड़ित करने व फांसी देकर जान से मारने का आरोप लगाते हुए 498ए, 304बी आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। 

इसी क्रम में रसड़ा पुलिस ने मुखबीर खास की सूचना पर मृतका के पति दिनेश सिंह तथा देवर गनेश सिंह व सास संध्या देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह, कां. अजय कुमार व पवन कुमार वर्मा तथा महिला कां. वन्दना मिश्रा व नेहा सिंह शामिल रही। 




Comments