बलिया : स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन एवं केयर इंडिया संस्था के सहयोग से एनीमिया की रोकथाम के लिए परियोजना का हुआ शुभारंभ

 


बलिया। 26 अप्रैल 2023। जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० जयन्त कुमार ने एनीमिया में कमी लाने हेतु परियोजना का शुभारंभ बुधवार को होटल महादेव पैलेस मे किया गया। 


यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में केयर इंडिया संस्था ने आयोजित किया। इस परियोजना के तहत चिलकहर विकासखण्ड के दस ग्राम पंचायतों मे केयर इंडिया स्वास्थ्य, आई.सी.डी.एस. एवं पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न गतिविधियों को सम्पन्न किया जायेगा। जिसका लक्ष्य 6-59 महीने की उम्र के बच्चों, किशोर, किशोरियों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं सहित सभी आयु वर्ग की महिलाओं में एनीमिया को कम करना है। 


इस कार्यक्रम में डॉ आर बी यादव जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एन.एच.एम.), श्री राजेश कुमार (एल्केम फाउंडेशन), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी चिलकहर श्री सुरेश सिंह यादव ने विस्तार से अपने विचार रखे। 


केयर इंडिया के श्री अनुराग श्रीवास्तव द्वारा परियोजना के उद्देश्य एवं गतिविधियों के बारे मे विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसके अंतर्गत एनीमिया के प्रभावितों के परीक्षण, उपचार और ट्रैकिंग में सुधार करना, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के साप्ताहिक आयरन और फोलिक एसिड के साथ-साथ IFA की आपूर्ति और उपयोग को मजबूत करना, आहार संबंधी आदतों और स्वच्छता के बारे में समुदाय की जानकारी मे वृद्धि करना एवं गंभीर एनीमिया के मामलों के प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना आदि विस्तृत जानकारी दिया गया। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ आर बी यादव ने एनिमिया की रोकथाम के लिए अनेक व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की तथा पूरी टीम से इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं चुने हुए पंचायतों को माडल पंचायत के तौर पर विकसित करने की बात की। 

केयर इंडिया के श्री शशि रंजन के द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपेक्षित परिणामों की चर्चा की गयी जिसमे प्रमुख रूप से लक्षित आबादी की स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं द्वारा आईएफए-ग्रहण में सुधार, साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड अनुपूरण मे सुधार एवं लक्षित लाभार्थियों एल्बेंडाजोल का दिया जाना आदि विंदुओ को शामिल किया गया। 

इस कार्यक्रम मे विकासखण्ड चिलकहर के संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं समस्त पर्यवेक्षिकाओं के साथ-साथ, सभी दस पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित अन्य प्रतिभागी सम्मिलित हुए।



Comments