संवाददाता - कृष्णकांत पांडेय
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के सतीश चंद्र महाविद्यालय गेट पर दो छात्र गुटों क्रिकेट बेट व लाठी-डंडों से में मारपीट हो गई। घटना में सपा छात्र नेता हेमंत की मौत हो गई व एक छात्र आलोक यादव घायल हो गया। मामले लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने जापलिनगंज चौकी प्रभारी वरूण राकेश को निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के सतीश चंद्र महाविद्यालय के गेट पर दो छात्र गुटों में मारपीट हो गई जिसमें परीक्षा देकर लौट रहे छात्र नेता हेमंत व छात्र आलोक क्रिकेट बैट लगने से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां से गंभीर हालत को देखते ही चिकित्सकों ने उन्हें गैर जनपद रेफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि मऊ जनपद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हेमंत की मौत हो गई। पुलिस ने परिवार जनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर नौ के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है व लापरवाही के मामले में जापलिनगंज गंज चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों छात्र गुट एक ही कालेज के बीए और बीएससी के छात्र थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।
0 Comments