रसड़ा (बलिया)। नगर पालिका परिषद रसड़ा अधिशासी अधिकारी पद कई महीने से खाली पड़ा हुआ था। शासन द्वारा अधिशासी अधिकारी पद पर हृदयानंद उपाध्याय ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी हृदयानंद उपाध्याय से पूछने पर बताया कि इसके पहले उत्तर प्रदेश के सीतापुर खैराबाद नगर पालिका परिषद पर तैनात थे शासन द्वारा मेरा स्थानांतरण नगर पालिका परिषद रसड़ा के लिए कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मैं जनता के लिए बराबर काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा स्थानीय निकाय का चुनाव हो रहा है और आचार संहिता लगा हुआ है। चुनाव आचार संहिता क तहत काम किया जाएगा। यदि कोई भी कर्मचारी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करता पाया जाता है तो सीधे कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
0 Comments