हाजीपुर-03.04.2023। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर छपरा-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-कटिहार के रास्ते ओखा और नाहरलागुन के मध्य संचालित की जाने वाली गाड़ी सं. 09525/09526 ओखा-नाहरलागुन-ओखा स्पेषल के यात्रा तिथि में आंशिक बदलाव किया गया है।
संशोधित यात्रा तिथि के साथ गाड़ी सं. 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल 02.05.2023 से 27.06.2023 तक (कुल 09 फेरे) सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 22.00 बजे खुलकर गुरूवार को 15.35 बजे छपरा, 17.15 बजे हाजीपुर, 17.58 बजे शाहपुर पटोरी, 19.20 बजे बरौनी, 19.53 बजे बेगुसराय, 20.45 बजे खगड़िया, 21.45 बजे नौगछिया तथा 23.10 बजे कटिहार रूकते हुए शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं. 09526 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल 06.05.2023 से 01.07.2023 तक (कुल 09 फेरे) सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को नाहरलगुन से 10.00 बजे खुलकर रविवार को 01.25 बजे कटिहार, 02़.21 बजे नौगछिया, 03़.20 बजे खगड़िया, 04.00 बजे बेगुसराय, 04.35 बजे बरौनी, 05.36 बजे शाहपुर पटोरी, 07.15 बजे हाजीपुर, 09.25 बजे छपरा रूकते हुए मंगलवार को 03.35 बजे ओखा पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 15 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments