बलिया : अपर मुख्य अधिकारी के सेवानिवृत होने पर जिला पंचायत कर्मचारियों एवं सदस्यों ने दी भावभीनी विदाई


बलिया।  जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी अशोक कुमार सिंह सेवानिवृत्त होने पर जिला पंचायत कर्मचारियों एवं सदस्यों के द्वारा  जिला पंचायत सभागार में उन्हें विदाई विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ जिला पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारीयो ने अपर मुख्य अधिकारी को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी सहित अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं जिला पंचायत सदस्यों एवं समाजसेवियों ने अपर मुख्य अधिकारी को भावभीनी विदाई दी और उनके अनुभव, कार्य कुशलता तथा हंसमुुख व्यवहार व व्यक्तित्व की प्रशंसा की तथा उनके सुखमय व खुशहाल जीवन की कामना की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अपर मुख्य अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने जनपद में अपने कार्यकाल के दौरान सभी दायित्व को बखूबी निभाते रहे। इनके अनुभव का कोई तोड़ नहीं, हम उनके अच्छे स्वास्थ्य व सुखमय जीवन की कमाना करते है। हमारा और अशोक सिंह का गहरा आत्मीय संबंध रहा और बेहतर सामंजस्य के साथ मिलकर कई कठिन व चुनौतीपूर्ण कार्यों को बड़ी आसानी से निपटा दिया गया। 

इस अवसर पर राजीव सिंह वरिष्ठ लिपीक, अनिल यादव वरिष्ठ लिपीक, जिला पंचायत सदस्य पिन्टु जावेद, जिला पंचायत सदस्य मानवेन्द्र बिक्रम सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित यादव के साथ जिला पंचायत के सभी कर्मचारीगण एवं सदस्यगण  मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments