बलिया : शहीद सेनानी रामरेखा शर्मा के पौत्र का निधन

 


बलिया/नई दिल्ली, 15 मार्च। बलिया के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी शहीद रामरेखा शर्मा के पौत्र और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के सहयोगी-सलाहकार एच.एन. शर्मा के अनुज राजीव कुमार शर्मा का निधन हो गया है। भरतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी रहे राजीव कुमार शर्मा लगभग एक वर्ष से कोमा मे थे। उन्होंने मंगलवार को देर शाम दिल्ली के रेलवे अस्पताल मे अंतिम सांस ली। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया। 

1942 की प्रसिद्ध बलिया क्रांति के भागीदार स्वर्गीय रामरेखा शर्मा बलिया तहसील के गंगापुर निवासी थे। अंग्रेजी सरकार के जेलर को जेल मे ही थप्पड़ मारने की कीमत उन्हें अपनी जान से चुकानी पड़ी थी। ऐसे शहीद के बड़े पौत्र एच. एन. शर्मा बलिया और दिल्ली, दोनों जगह सक्रिय हैं, जबकि उनके छोटे पौत्र राजीव कुमार शर्मा अवकाश ग्रहण के पश्चात अधिकतर दिल्ली में ही रह रहे थे। राजीव कुमार शर्मा के निधन पर बड़ी संख्या मे सामाजिक, राजनीतिक और सरकारी सेवाओं से जुड़े लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है।



Comments