बलिया (सूचना विभाग) 23 मार्च, 2023। मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) उ०प्र० डॉ संजय कुमार निषाद ने जनपद बलिया के टाउन हॉल में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का विजन और मिशन है कि गांव के गरीब के हाथ मे पावर आये। सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है। निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की नीति है कि गाँव के गरीब के साथ साथ हर धर्म और वर्ग का विकास हो।
श्री निषाद जी ने बताया कि जिस मछुआ समाज का ख्याल रखने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार कर रही है। पिछले बजट में 20 हजार करोड़ ब्लू रेवोल्यूशन के नाम पर मछुआ समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रावधान किया है और बीते दिन में पास हुए बजट में मछुआ समाज के लिए 6 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान कर मछुआ समाज को विकास के क्रम में आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। निषाद राज जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर मछुआ समाज का मान बढ़ाया जा रहा है।
मंत्री श्री निषाद जी ने अपने विभाग से संबंधित बजट के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत होल सेल फिश मार्केट के लिये 257 करोड़ 50 लाख प्रस्तावित है। मुख्य मंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत ₹10 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है। निषादराज बोट सब्सिडी योजना हेतु 5 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है। विभाग की तमाम लाभकारी योजनाओं और उपलब्धियों को भी साझा किया।
0 Comments