बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने विजईपुर में कटहल नाले पर बन रहे रेगुलेटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिंचाई बाढ़ खंड प्रथम, सीबी पटेल को निर्देश दिया कि निर्माण का कार्य जल्द से जल्द हो जाए ताकि बारिश आने से जलभराव की समस्या ना हो। जिलाधिकारी ने इस संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि रेगुलेटर के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए और निर्माण कार्य समय से पूरा हो जाना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि आज से दो साल पहले जनपद बलिया में भीषण बाढ़ आई थी जिसकी वजह से रेगुलेटर के जाम हो जाने से जनपद में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी इसी को देखते हुए इस रेगुलेटर का पुनः निर्माण कराया जा रहा है। जिससे कि बाढ़ का पानी आसानी से गंगा में प्रवाहित हो सके।
0 Comments