वाराणसी, 14 मार्च 2023; मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने आज अपने गोरखपुर से वाराणसी विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण के क्रम में देवरिया सदर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) श्री राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) श्री कौशलेश सिंह, उप मुख्य इंजीनियर (गतिशक्ति) श्री आई सी सुभाष, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1श्री ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 श्री सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
मंडल रेल प्रबंधक ने देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं का निरीक्षण किया। देवरिया स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वचालित सीढ़ियों, पार्सल कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल एवं फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया।
तदुपरान्त उन्होंने रेलवे आवासीय कालोनी का निरीक्षण किया और मल्टी स्टोरी रेलवे क्वार्टर बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सम्बंधित को देवरिया सदर स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुल (FOB) के चौड़ीकरण करने का दिशा-निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन के प्रतीक्षालय एवं सामान्य यात्री हाल में और सुविधाएँ बढ़ाने करने का निर्देश दिया।
इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक विन्डो ट्रेलिंग निरिक्षण करते हुए भटनी जं स्टेशन पहुँचे और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। भटनी स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बने पार्किंग का विस्तार करने, यात्री आरक्षण केंद्र (PRS) और अनारक्षित टिकट काउंटर (UTS) को स्थानान्तरित करके उसके स्थान पर सामान्य यात्री वेटिंग हॉल का निर्माण करने और सेकण्ड एंट्री गेट की अप्रोच रोड को पुनः बनाने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए सलेमपुर स्टेशन पहुँचे वहाँ उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया और स्टेशन के रख रखाव एवं साफ-सफाई के सम्बन्ध में निर्देश दिया। तदुपरान्त सलेमपुर के सर्कुलेटिंग एरिया का गहन निरीक्षण किया और यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन की पार्किंग के विस्तार करने एवं सर्कुलेटिंग एरिया के सुन्दरीकरण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया।
तदुपरान्त मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल से विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण के लिए रवाना हुए।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments