वाराणसी मंडल : रेलवे सुरक्षा बल का सराहनीय कार्य


वाराणसी, 02 मार्च, 2023; रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में आपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत दिनांक 01.03.23 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन के हेड कांस्टेबल श्री राम मगन एवं श्री कान्स राम नयन यादव द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत गाड़ी संख्या 15232 के स्कोर्ट के के दौरान यात्री सामानों की चोरी करने वाले 02 शातिर चोर से रेलयात्री के चोरी किये गए 01 अदद Samsung टैब, व 02 रेडमी मल्टीमीडिया मोबाइल,01 सेमसंग मल्टीमीडिया मोबाइल, 01 वीवो मल्टीमीडिया मोबाइल कुल 4 मोबाइल व 1 टैब 90000/- रुपये के साथ पकड़ा गया। पकड़े गये अभियुक्त 19 वर्षीय मोहम्मद कादिर बहेड़ा जिला दरभंगा बिहार एवं 28 वर्षीय हरिहर महतो महाराजगंज जिला छपरा बिहार राज्य का निवासी है । उक्त आरोपी रेलवे स्टेशन पर यात्रीगाड़ियों में यात्रियों के चढ़ते व उतरते समय भीड़भाड़ का फायदा उठाकर व चलती गाड़ी में रेलयात्रियों नींद में होने पर कीमती सामानों, गहने, मोबाइल आदि को चोरी किया करते थे।

उक्त दोनों के खिलाफ अपराध पंजीकरण- रारेपु/छपरा अपराध संख्या- 49/23 u/s 379, 411, 414 IPC s/v मो0 कादिर आदि दिनाँक - 01.03.23 पंजीकृत किया गया । मामले की जांच राजकीय रेल पुलिस छपरा द्वारा की जा रही है।

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।




 

Post a Comment

0 Comments