पूर्व मध्‍य रेल महिला कल्‍याण संगठन, हाजीपुर की अध्‍यक्षा श्रीमती भारती शर्मा ने उत्कृष्ट कार्य निष्पादन पर महिला रेल कर्मचारियों को किया पुरस्‍कृत


हाजीपुर: 04.03.2023। पूर्व मध्‍य रेल महिला कल्‍याण संगठन की अध्‍यक्षा श्रीमती भारती शर्मा द्वारा आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आलोक में पांचों मंडल, मुख्‍यालय तथा निर्माण संगठन में कार्यरत 31 उत्कृष्ट महिला रेल कर्मचारियों को वर्ष 2022-23 के लिए पुरस्‍कृत किया गया। उन सभी पुरस्‍कृत कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई तथा आगे और अच्‍छा कार्य करने के लिए प्रोत्‍साहित किया गया।



इस अवसर पर पूर्व मध्‍य रेल महिला कल्‍याण संगठन की सचिव श्रीमती सीमा गोयल, कोषाध्‍यक्षा श्रीमती श्रुती मिश्रा एवं अन्‍य सदस्‍यायें भी उपस्थित थी। 
  
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।



Post a Comment

0 Comments