वाराणसी मंडल : रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 01 शातिर चोर को चोरी किये गए 02 अदद हीरो होंडा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार


वाराणसी, 04 मार्च, 2023; रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। 

इसी क्रम में दिनांक 03 मार्च 2023 को राजकीय रेलवे पुलिस छपरा सहायक अपर निरीक्षक मंजू देवी सीआईबी/रेलवे सुरक्षा बल/छपरा पोस्ट के उप निरीक्षक संजय कुमार राय, हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश शुक्ला स्टाफ द्वारा होली पर्व त्यौहार के दौरान चलने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर ऑपरेशन यात्री सुरक्षाके तहत प्रभारी निरीक्षक/रेसुब/छपरा के सुपर विजन में रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया मेन स्टेशन बिल्डिंग के सामने से मोटरसाइकिल की चोरी कर भाग रहे 01 शातिर चोर को चोरी किये गए 02 अदद हीरो होंडा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि उसके 02 अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे। बरामद 02 हीरो होंडा स्पलेंडर मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग एक लाख अस्सी हज़ार  है। गिरफ्तार शातिर चोर का नाम- विकास कुमार, पिता-लालबाबू साह, वार्ड 09 उस्ती खाकी मठिया, थाना- बनियापुर, जिला-छपरा, उम्र- 22 वर्ष  है तथा वांछित अभियुक्त का विवरण में पंडुबा राम, पिता-टुनटुन राय, उस्ती खाकी मठिया, थाना- बनियापुर, जिला- छपरा का निवासी है। इन चोरो द्वारा भीड़भाड़ वाले बाजार, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर भीड़भाड़ का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल व रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल आदि की चोरी करना आम है। राजकीय रेल पुलिस छपरा अपराध संख्या- 50/23 u/s 379, 414 IPC s/v विकास पर पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही हेतु राजकीय पुलिस छपरा को सुपुर्द किया गया है।


*अशोक कुमार*
जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।




Post a Comment

0 Comments