बरेली 04 मार्च, 2023ः पूर्वोत्तर रेलवे क्रीडा संघ, इज्जतनगर के तत्वावधान में रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोड नम्बर 4, इज्जतनगर में आयोजित ’अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता-2023’ के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मैच वर्कशॉप व आर पी एफ के मध्य खेला गया। जिसमें वर्कशॉप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 155 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें वर्कशाप की ओर से मोहन ने 33 रन व रोहित ने 18 रनों का योगदान दिया। आरपीएफ की ओर से राहुल ने 3 व केदार यादव ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरपीएफ की टीम ने ये मैच 19.1 ओवर में 158 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्तकर 4 विकेट से जीत लिया। आरपीएफ की ओर से नीरज ने 25 व संदीप भारती ने 75 रन बनाये। वर्कशॉप की ओर से अरविंद ने 3 व राधे मीना ने 2 विकेट लिए। खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम स्पद्र्वा में रस्साकशी में आरपीएफ ने इंजीनियरिंग विभाग को कढ़े मुकाबले में 2-0 से शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्बा किया। प्रतियोगिता का समापन मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर खिलाडियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजीव अग्रवाल, मुख्य कारखाना प्रबंधक रमेन मलिक सहित अरुण कुमार, ऋषि पाण्डेय, सनत जैन, अनिल कुमार, राजकुमार, महेश कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, सुरेंद्र कुमार, सहायक क्रीड़ा अधिकारी शिखर दयाल सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment