होली के अवसर पर सिंकदराबाद और दानापुर के बीच चलेगी होली स्पेशल


हाजीपुर-04.03.2023। होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इनमें से अब तक 36 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जा चुकी है। 

इसी क्रम में आरा-बक्सर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते सिकंदराबाद और दानापुर के मध्य 01 जोडी़ स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। 

गाड़ी सं. 07219 सिकंदराबाद-दानापुर होली स्पेशल 05 मार्च, 2023 (रविवार) को सिकंदराबाद से 10.00 बजे खुलकर सोमवार को 20.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 07220 दानापुर-सिकंदराबाद होली स्पेशल 09 मार्च, 2023 (गुरूवार) को दानापुर से 20.50 बजे खुलकर शनिवार को 04.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। 

इस प्रकार अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली कुल 37 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 170 फेरे लगाए जायेंगे।

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।


Post a Comment

0 Comments