चालू वित्त वर्ष के 03 मार्च, 2023 तक केवल कोयले का ही लदान 150 मीलियन टन के पार
हाजीपुर: 04.03.203। माल लदान में पूर्व मध्य रेल द्वारा उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है । चालू वित्त वर्ष के फरवरी माह तक पूर्व मध्य रेल द्वारा सभी समाग्रियों का कुल 162.04 मीलियन टन माल की ढुलाई की गयी। यह ढुलाई पिछले वित्त वर्ष अर्थात वर्ष 2021-22 के फरवरी माह तक लदान किए गए 150.05 मीलियन टन की तुलना में 11.99 प्रतिशत अधिक है।
जबकि पूर्व मध्य रेल द्वारा 03 मार्च, 2023 तक केवल कोयले का ही रिकॉर्ड 150.029 मीलियन टन का लदान किया गया है।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments