इन राशि वालों के लिए बेहद सौभाग्यशाली रहेगे चैत्र नवरात्रि, मिलेगी मां दुर्गा की असीम कृपा


चैत्र नवरात्रि का आरंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है. इस बार चैत्र नवरात्रि इस बार 22 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. जानें इस बार किन राशियों को विशेष लाभ होगा.

हिंदू धर्म में मां दुर्गा के नवरात्रि का विशेष महत्व है. साल में चार बार नवरात्रि मनाए जाते हैं. 2 बार गुप्त नवरात्रि और एक चैत्र माह के तो दूसरे शारदीय नवरात्रि. सभी नवरात्रि का अपना अलग-अलग महत्व है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस बार चैत्र नवरात्रि 22 अप्रैल से मनाए जाएंगे और इनका समापन 30 मार्च के दिन होगा.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का पूजन किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि ये 9 दिन मां धरती पर भक्तों के बीच होती हैं और उनकी पूजा-उपासना से प्रसन्न होकर वे उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. इस बार नवरात्रि पर कुछ खास योगों का निर्माण हो रहा है. ऐसे में जानें ये नवरात्रि किन राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाले हैं.

मेष राशि : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि पर बनने वाला खास योग इन राशि के जातकों के जीवन में विशेष धनलाभ प्रदान करेगा. इस दौरान रुके हुए कार्य सम्पन्न होंगे और सेहत में आने वाली समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. बता दें कि इस बार मां दुर्गा नौक पर सवार हो कर आ रही हैं. ऐसे में आपके बिगड़े हुए काम बन सकते हैं.

उपाय- इस बार नवरात्रि में अखंड ज्योति प्रज्वलित करें और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

वृषभ राशि : इन राशि वालों के लिए भी मां आगमन बहुत शुभ माना जा रहा है. इस अवधि में छात्रों को परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. प्रमोशन की संभवना है. किसी भी कार्य में हाथ डालने से पहले मां दुर्गा का ध्यान करें. लाभ होगा.

सिंह राशि : इस राशि के जा तकों के लिए चैत्र नवरात्रि का समय बेहद शुभ माना जा रहा है. अगर आप किसी नौकरी की तलाश में है, तो जल्द ही नौकरी के योग बनते नजर आ रहे हैं. वहीं, आपके लिए शादी का प्रस्ताव भी आ सकता है.

तुला राशि : चैत्र नवरात्रि के दौरान आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इस दौरान किसी नई नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है. शुभ समाचार मिलने की भी संभावना है. इसके साथ ही एक नए रिश्ते में बंधने का मौका मिलेगा. इस अवधि में सकारात्मक परिणाम मिलने के संकेत है.

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. 

साभार - जी टीवी 



Comments