पूर्व मध्य रेल पर राजभाषा हिंदी से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन


हाजीपुर - 20 मार्च, 2023। पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय/हाजीपुर द्वारा क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 77वीं बैठक श्री अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री शर्मा ने राजभाषा प्रचार-प्रसार की गहन समीक्षा की और कहा कि भारतीय रेल जिस प्रकार देश की जीवन-रेखा है और इस विशाल देश को भौगोलिक रूप से जोड़ती है उसी प्रकार राजभाषा हिंदी भारतीय जनमानस को एक सूत्र में पिरोती है. उन्होंने कहा कि जिस देश की अपनी कोई भाषा नहीं है वह राष्ट्र गूँगा है. इन्हीं कारणों से हिंदी को राजभाषा बनाने की माँग सबसे पहले हिंदीत्तर भाषियों ने उठायी. इसी तथ्य से राजभाषा हिंदी के महत्व को समझा जा सकता है. हमारे देश में तमाम प्रतिकूलताओं के मध्य राजभाषा हिंदी प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही है. हम प्राय: भाषा के महत्व को कम करके आँकते हैं, परंतु हमें यह समझना चाहिए कि भाषा में किसी राष्ट्र की परंपरा और उसकी संस्कृति साकार होती है. अगर हमें अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाते हुए उसे समृद्ध करना है तो सर्वप्रथम हमें अपनी भाषा को समृद्ध करना होगा और यह तभी संभव होगा जब हम कामकाज की भाषा के रूप में हिंदी को उसका उचित स्थान प्रदान करेंगे.



आज की इस बैठक में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार को बढ़ाने के लिए महाप्रबंधक महोदय ने कतिपय निर्देश दिए :-

1. : वार्षिक कार्यक्रम वर्ष 2022-2023 में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आवश्यक प्रयास करें.

2. : सभी सदस्य धारा 3(3) का अनुपालन सुनिश्चित करें.

3. : सभी अधिकारी प्रतिदिन एक डिक्टेशन हिंदी में अवश्य दें.

4. : छुट्टी के आवेदन तथा दौरा कार्यक्रम हिंदी में ही प्रस्तुत करें.

5. : ई-ऑफिस पर अधिक से अधिक टिप्पणियाँ/आदेश हिंदी में लिखने/जारी करने का प्रयास करें.

6. : सभी अधिकारी निरीक्षण करते समय राजभाषा प्रगति संबंधी भी निरीक्षण करें.



इस अवसर पर राजभाषा में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रशासन विभाग को महाप्रबंधक द्वारा अंतर्विभागीय राजभाषा चल शील्ड प्रदान किया गया. इसे सुजीत कुमार मिश्रा, वरि. उप महाप्रबंधक ने प्राप्त किया. श्री शर्मा ने इस अवसर पर रेलवे बोर्ड व्यक्तिगत नकद पुरस्कार (आधार वर्ष-2020) से पुरस्कृत 06 अधिकारी/कर्मचारी को प्रमाण-पत्र प्रदान किया. 



उल्लेखनीय है कि यह बैठक दिसंबर-2022 को समाप्त तिमाही की समीक्षा करने के लिए आयोजित थी. राजभाषा प्रयोग-प्रसार के इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत मंडलों, कारखानों आदि के उच्च अधिकारी उपस्थित थे, उन्होंने अपने विभागों, मंडलों आदि में राजभाषा के प्रचार-प्रसार की स्थिति के संबंध में समिति को सूचित किया.



बैठक का संचालन करते हुए मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जे.के.पी. सिंह ने कहा कि महाप्रबंधक महोदय राजभाषा हिंदी के वर्तमान की समीक्षा करते हुए भविष्य का मार्गदर्शन करते रहे हैं इसके लिए राजभाषा विभाग उनका आभारी है. उन्होंने अपर महाप्रबंधक सहित विभागाध्यक्ष एवं मंडलों से आये प्रतिनिधियों का स्वागत किया. 


बैठक में धन्यवाद ज्ञापन श्री जे.के.पी.सिंह, मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने किया. 

(वीरेन्‍द्र कुमार)

मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी।




Post a Comment

0 Comments