बलिया : अब हाईटेक होगा एआरटीओ कार्यालय : अरूण कुमार राय


बलिया। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में पूरे प्रदेश में विकास की लहर है दयाशंकर सिंह परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की देखरेख में विधानसभा के विकास के बाद विभागीय विकास भी पहली प्राथमिकता है जिले का सहायक संभागीय कार्यालय अब हाईटेक होगा। इसके लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पहल पर शासन ने 198.43 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति की है। एआरटीओ कार्यालय के नवीनीकरण कार्य को आरंभ करने के लिए शासन ने 30.98 लाख रुपये की पहली किश्त भेज दी है। लोक निर्माण विभाग वृत्त खंड की जिला इकाई द्वारा कार्य कराया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही निविदा निकाली जाएगी।

उक्त जानकारी देते हुए एआरटीओ अरूण कुमार राय ने बताया कि इस संबंध में शासन के विशेष सचिव केपी सिंह ने परिवहन आयुक्त को नौ मार्च को पत्र लिख कर निर्देशित किया है। पत्र में विशेष सचिव ने उल्लेख किया है कि एआरटीओ कार्यालय, बलिया में कार्यालय भवन की विशेष मरम्मत के अलावा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नए रिकार्ड रुम का भी बनाया जाए। इसके अलावा कार्यालय परिसर में बाउंडरीवॉल का उच्चीकरण, बरसात के दिनों में होने वाले जलजमाव की समस्या से निजात के लिए जल निकासी की व्यवस्था, सैनिटेशन की उच्चस्तरीय व्यवस्था भी की जाएगी। साथ ही एआरटीओ कार्यालय को अत्याधुनिक लुक देने के लिए उच्च स्तरीय फॉल सिलिंग और कार्यालय भवन की रंगाई-पुताई भी कराई जाएगी। कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के उद्देश्य से शासन ने कुल धनराशि में से करीब 30.98 लाख रुपये की पहली किश्त भी भेज दी है।







 

Post a Comment

0 Comments