लखनऊ, 19 मार्च। विद्यालयों में भावी पीढ़ी को भौतिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक व नैतिक शिक्षा भी प्रदान की जानी चाहिए, तभी छात्रों का सर्वागीण विकास हो सकता है और तभी छात्र समाज का प्रकाश बन सकते हैं। यह विचार सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोल्फ सिटी कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। आगे बोलते हुए डा. गाँधी ने कहा कि भौतिक ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक, नैतिक व आध्यात्मिक की शिक्षा ही छात्रों को ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बना सकती है। यही छात्र आगे चलकर सामाजिक उत्थान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इससे पहले, डा. गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ विधिवत् शुभारम्भ किया। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया।
‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विद्यालय के मेधावी छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने एरोबिक्स, कव्वाली, राइम्स, कोरियोग्राफी आदि विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर अभिभावकों का मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के अन्त मे, प्रधानाचार्या सुश्री रीमा सेठी ने अभिभावकों को हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए संकल्पित है।
(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ।
addComments
Post a Comment