बलिया : निवेश मित्र पोर्टल पर पेंडिंग आवेदन पत्र को तत्काल निस्तारण करने के दिये निर्देश


बलिया। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति/स्वरोजगार बंधु की बैठक जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें उद्यमियों से प्राप्त समस्याओं, एकल मेज व्यवस्था, निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण, उधम पंजीयन पर चर्चा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एवं एक जनपद एक उत्पाद, ऋण योजनाओं की प्रगति, औद्योगिक सुरक्षा फोरम एवं औद्योगिक इकाइयों की कानून व्यवस्था, राजकीय औद्योगिक आस्थान माधोपुर रसड़ा एवं मिनी औद्योगिक आस्थानों में स्थापित इकाइयों की समस्याओं पर विचार एवं अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सभी उद्योग व्यापार बंधुओं की समस्याओं को बारीकि से सुना। जिला उद्योग अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी उद्योग व्यापारियों के समस्याओं की शिकायत की सूची बनाकर दो दिन के अन्दर निस्तारण कर अवगत कराये । जो भी निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्र पेंडिंग पड़ी हुई है उसको तत्काल निस्तारण किया जाय। 

जिलाधिकारी ने जिले के सभी नगर पालिका के ईओ को निर्देश दिया कि जिले में जितने आरओ प्लांट खराब है उसकी मरम्मत कर लिया जाय, ताकि उद्योग व्यापार बंधुओं एवं आमजन  को पानी के पीने के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो। साथ ही उद्योग व्यापार बंधुओं के लिए गाड़ी खड़ी करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय ताकि व्यापारियों को आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो ।

 बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला उद्योग अधिकारी, समस्त उद्योग व्यापार बन्धु एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे हैं।



Comments