बलिया : जेएनसीयू की 22-25 मार्च से होने वाली परीक्षा स्थगित, वेबसाइट पर अगली तिथि होगी जारी


बलिया 21 मार्च। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव  एस०एल०पाल ने बताया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (N.E.P.)–2020 में निहित प्रावधानों के अंतर्गत बी०ए०, बी०एस०–सी, बी०कॉम० तृतीय सेमेस्टर सत्र 2022–23 (नियमित) एवं बी०एड० प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022–23 (नियमित) व  सत्र 2020–2021 तथा 2021–22 के बैकपेपर/ भूतपूर्व/श्रेणी सुधार परीक्षाएं–दिनांक 22 मार्च 2023 से दिनांक 25 मार्च 2023 तक के अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि परीक्षा कार्यक्रम में यथावर्णित दिनांक 27 मार्च 2023 से संचालित होने वाले परीक्षा यथा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर घोषित समय सारणी के अनुसार संपन्न कराई जाएगी। 

दिनांक 22 मार्च 2023 से दिनांक 25 मार्च 2023 तक की स्थगित परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम पृथक से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments