बलिया : जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 15 से 17 मार्च तक गौरी भईया स्टेडियम, सागरपाली में आयोजित

 


बलिया। नेहरू युवा केन्द्र, बलिया के द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन गौरी भईया मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम, सागरपाली बलिया में आयोजित किया गया हैं, जिसमे फुटबाल, बालीबाल, कब्बडी, दौड़ आदि खेलो का आयोजन होगा।


आज प्रथम दिन पहला मैच फुटबॉल मुकाबला सागरपाली और बेलहरी के बीच खेला गया, जिसके मुख्य अतिथि फेफना थाना एसआई महेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया, मैच में आराजी माफी की टीम 0-1 से विजेता रही, वही दूसरा फुटबॉल मुकाबला वैना और नारायणपुर बांसडीह के बीच खेला गया, जिसके मुख्य अतिथि बड़ौदा यू पी बैंक के शाखा प्रबंधक जितेंद्र चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया, मैच में की टीम 01-03 से विजेता रही, वही कब्बड्डी मुकाबला नफ्रेपुर चिलकहर और हैबतपुर हनुमानगंज के बीच खेला गया। 



प्रतियोगिता के संयोजक सुधीर कुमार सिंह सचिव माँ सुरसरी सेवा संस्थान और सह संयोजक समाजसेवी अंकित शेखर ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा साथ ही सभी खेलो के विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा, प्रतियोगिता के दौरान प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सागर शेखर, पूर्व एनवाईसी सोनू देव यादव, प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक आयोजित कराने में सहयोग करने का कार्य किया हुई, प्रथम दिन की समाप्ति पर सह संयोजक अंकित शेखर ने सभी का आभार व्यक्त किया।



Post a Comment

0 Comments