बलिया : खाद्य विभाग की छापेमार टीम ने लिया 13 नमूना


-मिलावटखोरी के विरुद्ध विभाग कर रहा लगातार कार्यवाही

बलिया। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र के निर्देशन खाद्य पदार्थो में मिलावट के विरुद्ध लगातार छापेमारी की कार्यवाई की जा रही है। अभियान के तीसरे दिन छापेमार टीम ने मटिहि बाजार, चिलकहर, रसड़ा व बांसडीह में कार्यवाही करते हुए 13 नमूने लिये।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी0के0 राय के नेतृत्व में छापेमार टीम ने मटिहि बाजार, चिलकहर, रसड़ा व बांसडीह के बाजारों में बेकरी व स्वीट्स के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान पनीर, लालमोहन, नमकीन, पापड़, बेसन, काजू बर्फी, छेना मिठाई, वनस्पति व घी के लड्डू के 13 नमूने लिये। एकत्रित किये गए नमूने को प्रयोगशाला भेज दिया गया है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय श्री मिश्र ने बताया कि होली त्यौहार को देखते हुए खाद्य पदार्थो में सम्भावित मिलावट को रोकने के लिए विभाग पूरी तरह से सक्रिय होकर लगातार कार्यवाही कर रहा है। छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार, अनिल कुमार यादव, चन्द्रप्रकाश यादव व खाद्य सहायक दयाशंकर थे।



Post a Comment

0 Comments