बलिया : 11 मार्च को लगेगा वृहद रोजगार मेला


बलिया। शासन के निर्देशनुसार जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 11.03.2023 को सत्यवती चिल्ड्रेन स्कूल, चौकिया मोड, बेलथरारोड के सामने खाली स्थान, के प्रांगण में, में बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेला विभिन्न क्षेत्रों की टेक्निकल तथा नान टेक्निकल क्षेत्र की जैसे सुजुकी मोटर पा० लि०, लाबा इण्टरनेशनल प्रा० लि०, डिक्सन इण्डिया लि०, हैलडेक्स इण्डिया प्रा०लि० मुंजल सोवा प्रा०लि० जय भारत मारूति लि० रेमसन्स इण्डस्ट्रीज लि0, कैपरो इंजीनियेरंग, मिन्डा इण्डस्ट्रीज लिए एसिन आटोमोटीव प्रा०लि०, जीगा कारपोलस,लार्सन एण्ड टर्बो एल०एन०टी०, जी फोर एस सिक्योरिटी, रोहित हाइब्रीडस सीडस, क्रेडिट एक्सिस ग्रामीण नवभारत फर्टिलाइजर्स, महामाया विकास गारमेंन्ट सहित लगभग 25 कम्पनिया प्रतिभाग कर रही है। इन कम्पनियो द्वारा लगभग 3500 पदो पर भर्ती किया जायेगा। इच्छुक वेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 40 है। तथा 8वीं 10वीं 12वी स्नातक आईटीआई डिप्लोमा पास हैं, अपने समस्त वायोडाटा के साथ रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। यह रोजगार मेला पूर्णतया निःशुल्क है।



Post a Comment

0 Comments