बलिया जनपद में राष्ट्रीय विशाल दंगल का हुआ समापन पूर्व प्रधान स्वo नईमुद्दीन खान की स्मृति में राष्ट्रीय दंगल का आयोजन किया गया था। ग्राम सभा बहेरी के प्रधान शगीर खान के नेतृत्व में राष्ट्रीय विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे देश भर से दर्जनों पहलवानों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान शगीर खान ने सभी पहलवानों को पुरस्कृत किया आए हुए अतिथियों का अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। एल मुख्य में जावेद गनी जम्मू, रिजवान गनी जम्मू, शकीर नूर मेरठ, नकाबपोश बंगाल, काला चीता राजस्थान, विक्की पंजाब, दिलसेट मेरठ, निर्दोष मेरठ, पारस थापा नेपाल, लकी थापा नेपाल, बसन्त थापा नेपाल, मौसम अली पंजाब से के साथ सैकड़ो खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया।
भारत केसरी पहलवान ने कहा की 18 वर्षों से कुश्ती लड़ रहा हु। देश के कोने कोने में कुश्ती लड़ने गया लेकिन यहा जैसा दंगल हमने आज तक नही देखा जहा इतने काफी संख्या में पहलवान आए हुए थेे। साथ ही ग्राम प्रधान शगीर खान को राष्ट्रीय दंगल आयोजित करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। मकसूद खान ने बताया कि दंगल कराने का मकसद लोगो को के अंदर दंगल के प्रति आकर्षित करना है आज के युवाओं का कुश्ती से दुराव होता जा रहा है, नशा के प्रति युवाओं का आकर्षण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसके लिए युवा पीढ़ी के साथ अभिभावकों को जागरूक होना होगा और अपने बच्चो को कुश्ती और व्यायाम के लिए प्रेरित करना होगा, पुलिस प्रशासन का सहयोग काफी सराहनीय रहा जिनके सहयोग से दंगल सम्पन्न किया जा सका। कटप्पा पहलवान ने कहा की क्रांति कारी भूमि पर आकर मुझे बहुत अच्छा लगे शगीर जी हम बहुत धन्यवाद देते है जिन्होंने हमे इस दंगल में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया।
इस दौरान मकसूद खान, अरबाज खान, प्रवेज रोशन जामा मस्जिद के इमाम बिशुनीपुर, मौलाना अशरफ रजा, परमन्दापुर प्रधान जल्लालुदीन उर्फ जेडी, अकमल नईम खान मुन्ना, पूर्व प्रधान इशरार अहमद, नगर कोतवाल राजीव कुमार सिंह चंद्रशेखर नगर चौकी प्रभारी के साथ सैकड़ो दर्शक के रूप में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन हरिवंश पहलवान और कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रभुनाथ पहलवान ने किया।
0 Comments