यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का लिया जायजा
हाजीपुर: 23.02.2023।पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा द्वारा आज 23.02.2023 को दानापुर मंडल के झाझा-लक्खीसराय रेलखंड का निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक महोदय द्वारा सर्वप्रथम झाझा स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया गया। यहां महाप्रबंधक क्रू-लॉबी भी गए जहां उन्होंने लाईन कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को देखा तथा संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक एवं उसके अनुरक्षण की गुणवत्ता, प्वाइंट, क्रासिंग सहित रेल संरक्षा से संबंधित अन्य बिंदुओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने रेल परिचालन में संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए रेलवे ट्रैक के साथ-साथ रेल पुलों पर संरक्षा के मानक को परखा। निरीक्षण में दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
महाप्रबंधक सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना, हरनौत भी गए यहां उन्होंने कारखाना के हेवी रिपेयर शॉप, एयर ब्रेक शॉप, कोरोजन रिपेयर शॉप, न्यू व्हील शॉप, न्यू बोगी शॉप एवं हेल्थ यूनिट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संरक्षा से संबंधित किये जाने वाले कार्यों का विशेष तौर पर जायजा लिया।
महाप्रबंधक महोदय ने सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना, हरनौत द्वारा तैयार किये गये पहले पीओएच पॉवर कार का निरीक्षण के उपरांत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही महाप्रबंधक महोदय ने ATL Machine, two newly erected enclosures for dust free working, In-house made test benches for LHB AB testing, हेल्थ यूनिट में ECG testing Machine एवं नवनिर्मित पार्क में वृक्षारोपण कर लोकार्पण किया।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments