अपर जीआई, एंडोस्कोपी जॉच की सुविधा एक मात्र वेदांता क्लिनिक पर
बलिया नगर मवेशी अस्पताल रोड बनकटा मुहल्ला में वेदांता क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि परिवहन राज्यमंत्री मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने फीता काटकर वेदांता क्लिनिक का शुभारंभ किया साथ ही डाo कृष्ण शंकर सिंह सहित माता पिता के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ हवन पूजन कर मंगल कामना की।
डाo कृष्ण शंकर सिंह ने बताया की इस नए क्लिनिक में विशेषतः पेट के मरीजों, हृदय रोगियों और मानसिक व्याधि के रोगियों के लिए समुचित जांच एवम उपचार की व्यवस्था है।
यहाँ अपर जीआई एंडोस्कोपी, होल्टर, ईईजी, ईएमजी, पीएफटी, टीएमटी, वेंटीलेटर, डेफीब्रीलेटर, के साथ सम्पूर्ण पैथोलॉजी की व्यवस्था है। साथ ही बताया की बलिया में अपर जीआई, एंडोस्कोपी जॉच की सुविधा लोगो को वेदांता क्लिनिक पर मिलेगी। इस जांच के लिए बलिया वासियों को वाराणसी के लिए रुख करना पड़ता था अब यह सुविधा बलिया में भी उपलब्ध है।
इस अवसर पर जय प्रकाश साहु जिला अध्यक्ष भाजपा, भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह, डाo ब्रज किशोर सिंह, अनुराग सिंह, डाo ऋषभ सिंह, डाo अरविंद स्वर्णकार, डाo सोनी, डाo एन डी भट्ट, जिला पंचायत सदस्य मानवेंद्र विक्रम सिंह, जयंत सिंह, रजनी कांत सिंह, हरेंद्र सिंह के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments