लखनऊ 05 फरवरी 2023। पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित ’’इण्टर डिपार्टमेण्टल लीग (टी-20 क्रिकेट) टूर्नामेन्ट’’ का फाइनल मैच आज इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स व सिक्योरिटी हण्टर्स के मध्य खेला गया।
सिक्योरिटी हण्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये। जिसमें अमित सिंह ने सर्वाधिक 44 रन, राम आशीष ने 36 रन तथा अमित बिशनोई ने 25 रनों का योगदान दिया। इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनीष झा एवं सौरभ ने 02-02 विकेट तथा प्रशांत व रामदेव ने 01-01 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स टीम मात्र 17.1 ओवरों में 111 रन बना कर ऑल आउट हो गई। इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स की तरफ से रोहित व सुरेश ने 19-19 रन व सूर्यांश ने 17 रनों का योगदान किया।
सिक्योरिटी हण्टर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित सिंह ने 03 विकेट, जयसिंह ने 02 विकेट तथा राम आशीष, निखिल व प्रदीप सिंह ने 01-01विकेट प्राप्त किये। फाइनल मैच में सिक्योरिटी हण्टर्स ने इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स को 48 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
इस अवसर पर फाइनल मैच के मुख्य अतिथि एवं मण्डल रेल प्रबन्धक पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ श्री आदित्य कुमार द्वारा टूर्नामेन्ट की विजेता टीम सिक्योरिटी हण्टर्स को विजेता ट्राफी तथा उपविजेता टीम इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स को रनर्स अप ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया तथा इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स के रोहित को बेस्ट बालर ऑफ द टूर्नामेंट, ऑपरेटिंग एवेंजर्स के श्यामजी दुबे को बेस्ट कैच ऑफ द टूर्नामेंट, सिक्योरिटी हण्टर्स के राम आशीष को बेस्ट बैट्स मैन ऑफ द टूर्नामेंट , सिक्योरिटी हण्टर्स के अमित सिंह को फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच व बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि दोनों टीमों के मध्य खेले गए फाइनल मैच में दोनो टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विजेता और उपविजेता टीमों को बहुत-बहुत बधाईयॉ। मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा बहुत ही सुनियोजित ढंग से एक सफल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। क्रीड़ा संघ मंडल में निरंतर रेलवे कर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लगातार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराता रहता है। स्वस्थ मन और स्वस्थ तन रखने के लिए खेल एक सर्वाेत्तम माध्यम है। प्रत्येक रेल कर्मियों को अपने दैनिक जीवन में इसे अमल में लाना चाहिए। उन्होने इस टूर्नामेंट के आयोजन पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी स्पर्धा में भाग लेने का जज्बा, जीत व हार से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है तथा नियमित अन्तराल पर ऐसे क्रीडा आयोजनों में भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर मण्डल क्रीडा़ अधिकारी एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अंबर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/प्रथम, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/कोचिंग, मंडल वित्त प्रबंधक, जनसंपर्क अधिकारी तथा मण्डल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ।
0 Comments