बलिया : बाबा भोलेनाथ को लगी हल्दी, शादी की तैयारियां शुरू

 


*संवाददाता कृष्णकांत पांडेय* 

बलिया। महाशिवरात्रि को होने वाले शिव विवाह की तैयारी तेज हो गयी है। नगर के प्रसिद्ध बाबा बालेश्वर मंदिर में मंगलवार को मंगल गीत के साथ महिलाओं ने हल्दी कूटने की रस्म निभायी। इसके बाद शुभ मुहुर्त में बाबा भोलेनाथ को लौकिक विधि से गीत गाकर हल्दी लगाया गया। इसके साथ ही शिव विवाह की तैयारी शुरू हो गयी है। महिलाओं द्वारा गाए गये शगुन गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। 

महाशिवरात्रि 18 मार्च को है। इसी दिन भगवान शंकर मां पार्वती संग दाम्पत्य सूत्र में बंधे थे। बाबा बालेश्वर मंदिर से भी उस दिन धूमधाम से भगवान शिव की बरात निकलेगी। पूरे शहर का भ्रमण करते हुए बरात फिर से मंदिर पर पहुंचेगी, यहां विधि-विधान से भगवान शिव व पार्वती का विवाह होगा। इसे लेकर तैयारी तेज हो गयी है। मंदिर के बाहर बैरीकेटिंग आदि लगाने का काम भी शुरू हो गया है। 

भोलेनाथ की शादी की तैयारियों के क्रम में ही महिलाओं ने लौकिक विधि से हल्दी लगायी। नौ दिनों तक बाबा बालेश्वर नाथ विविध स्वरुपों में दर्शन देंगे। उन्हें दूल्हे के रूप में सजाया जाएगा। शिवरात्रि तक बाबा का अलग-अलग श्रृंगार होगा। शिव नवरात्रि के दौरान भगवान बाबा की विशेष पूजा की गयी। पहले दिन बाबा बालेश्वर नाथ को हल्दी अर्पित की गयी। बाबा बालेश्वर नाथ दूल्हा बन गए है। ठीक शिवरात्रि की मध्य रात्रि को श्री बाबा बालेश्वर नाथ जी को सेहरा बंधेगा। साल में एक बार ही बाबा को हल्दी लगती है। ये दर्शन सिर्फ साल में एक बार ही मिलता है।



Comments