हाजीपुर - 01.02.2023। यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 02.02.2023 से गाड़ी संख्या 12947/12948 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर विंध्याचल स्टेशन पर अस्थायी तौर पर छः माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है।
गाड़ी संख्या 12947 अहमदाबाद-पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस दिनांक 02.02.2023 से 22.43 बजे विंध्याचल स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 22.45 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12948 पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस 02.02.2023 से 04.13 बजे विंध्याचल पहुंचेगी एवं 04.15 बजे आगे के लिए रवाना होगी।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments