उर्स के अवसर पर चिचाकी में रूकेंगी तीन जोड़ी ट्रेनें


हाजीपुर-13.02.2023। रेलवे द्वारा उर्स के अवसर पर पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो-कोडरमा के मध्य स्थित चिचाकी स्टेशन पर दिनांक 26.02.2023 से 07.03.2023 तक अस्थायी रूप से तीन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का दो-दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। 

1. गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 16.17 बजे चिचाकी स्टेषन पहंुचकर 16.19 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

2. गाड़ी संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 10.12 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 10.14 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

3. गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18.04 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 18.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

4. गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 08.43 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 08.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

5. गाड़ी संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस 22.50 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 22.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

6. गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 03.04 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 03.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।



Post a Comment

0 Comments