वाराणसी मंडल : प्रमुख्य कार्यकारी निदेशक/संरक्षा/रेलवे बोर्ड नई दिल्ली श्री आनन्द वर्धन द्वारा कुसम्ही रेलवे स्टेशन एवं स्टेशन सेक्शन के समपार फाटकों का सेफ्टी निरीक्षण


वाराणसी 08 फरवरी, 2023। संरक्षित रेल परिवहन, यात्रियों की सुरक्षा तथा यात्री सुविधाओं के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रमुख्य कार्यकारी निदेशक/संरक्षा/रेलवे बोर्ड नई दिल्ली श्री आनन्द वर्धन द्वारा संरक्षा के दृष्टिकोंण से आज दिनांक 08 फरवरी, 2023 को कुसम्ही रेलवे  स्टेशन एवं स्टेशन सेक्शन के समपार फाटकों का सेफ्टी निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री मुकेश मेहरोत्रा, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी (इंजी) श्री विल्सन लागुन, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी (विद्युत) श्री मनोज मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम श्री ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वितीय श्री यशवीर सिंह समेत मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।


उन्होंने कुसम्ही स्टेशन पर संरक्षा उपकरणों, अनुरक्षण रजिस्टर, Train examination facility, ब्लॉक यंत्र, कैंसिलेशन विडर काउन्टर, लीवर लॉक, क्रैंक हैन्डिल, स्टेशन पैनल, रिले रूम की ड्यूल लॉकिंग, आई पी एस रूम, अग्निशमन उपकरण, पॉइंट एण्ड क्रासिंग रजिस्टर, विद्युत चाभी स्थानान्तरण प्रणाली, चेतावनी बोर्ड एवं परिचालनिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कुसम्ही स्टेशन सेक्शन इस्ट एवं वेस्ट केबिन पर स्थित समपार फाटकों पर संरक्षा सम्बंधित निरीक्षण किया जिसके अंतर्गत उन्होंने लीवर लॉक, बूम लॉकिंग, प्राइवेट नम्बर स्थानान्तरण रजिटर, ई के टी, सेफ्टी चेन, पटाखा संकेत एवं हैण्ड लैम्प सिग्नलों की जाँच की। इसके पश्चात उनकी टीम निरीक्षण करते हुए कुसम्ही-सरदार नगर रेल खण्ड पर सरदार नगर से कनेक्टेड समपार फाटक सं-151 सीo का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संरक्षा के सभी मानदंडों का परीक्षण करते हुए गेट पर उपलब्ध संरक्षा उपकरणों की जाँच की साथ ही समपार पर कार्यरत गेट मैन श्री वीoपीo यादव से फाटक टूटने अथवा फेल होने की दशा में बरतने जाने वाली संरक्षा सावधानियाँ एवं कार्यप्रणाली पर संरक्षा प्रश्न पूछा और यथोचित उत्तर पाकर संतुष्ट हुए।

*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।



Post a Comment

0 Comments