वाराणसी मंडल : दो दिवसीय पुष्प एवं शाक भाजी प्रदर्शनी का हुआ आयोजन


वाराणसी 27 फरवरी, 2023; राजकीय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, वाराणसी, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुष्प एवं शाक भाजी प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय अलंकृत उद्यान, कंपनी बाग, कचहरी में किया गया। इस प्रदर्शनी के कुल 148 श्रेणियों में से 102 श्रेणियों में पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किये थे। इस प्रदर्शनी पुरस्कार वितरण समारोह में वाराणसी मंडल के कमिश्नर महोदय श्री कौशल राज शर्मा द्वारा वाराणसी मंडल के उद्यान निरीक्षक श्री मुकेश कुमार को कुल 60 पुरस्कारों सहित रनिंग शिल्ड प्रदान किया। 


पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की उद्यान इकाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 प्रथम, 27 द्वितीय, 15 तृतीय पुरस्कार (कुल 60 पुरस्कार) सहित 1 रनिंग शील्ड प्राप्त किया। उक्त प्रदर्शनी में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा पिटूनिया, गेंदा, कैलेंडुला, अरुकेरिया, साइकस, रंगोली, बुके में प्रथम पुरस्कार, गमले में लगे पैन्सी, डहेलिया, फूलों का हार तथा गुलदस्ता में द्वितीय जबकि, मनी प्लांट, फ़र्न एवं सदाबहार पत्ती में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है। पुरस्कार वितरण समारोह में वाराणसी मंडल के कमिश्नर महोदय श्री कौशल राज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं प्रतिभागियों को चल वैजयन्ती (शिल्ड) प्रदान कर सम्मानित किया।


उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं पुरस्कार प्राप्त करने पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने उद्यान टीम की सराहना करते हुए कहा कि मैं अपने उद्यान इकाई के सभी कर्मचारियों के कठिन परिश्रम एवं लगन की हृदय से प्रशंसा करता हूँ साथ ही इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारीयों का भी आभार व्यक्त करता हूँ जिनके सहयोग के बिना ये उपलब्धि प्राप्त करना कठिन था, मैं भविष्य में भी आप सभी से और अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा करता हूँ। इस उपलब्धि के लिए वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन समेत मंडलीय अधिकारियों ने भी वाराणसी मंडल की उद्यान इकाई को बधाई दी है।

*अशोक कुमार*               

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।



Post a Comment

0 Comments