बलिया : अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर पहुंचे जिला अस्पताल, व्यवस्था देख कही बड़ी बात.....


संवाददाता- कृष्णकांत पांडेय 

बलिया। अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर अस्पताल का निरीक्षण कर जिला अस्पताल की कमीयो को उजागर किया। इस दौरान उन्होंने बर्न वार्ड ओपीडी कक्ष आपातकालीन कक्ष में व्याप्त गंदगी और दलालों की उपस्थिति पर कई प्रश्न चिन्ह लगाए। इस संबंध में जब उन्होंने सीएमएस कक्ष में पहुंचकर अस्पताल की कमियों को रखा तो उसने कहा की सीमित संसाधनों में जो व्यवस्था हमें उपलब्ध है उससे हम मरीजों का बेहतर इलाज कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारे पास चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है फिर भी जितने लोग हमारे यहां काम कर रहे हैं वह मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। जिस पर श्री ठाकुर भड़क गए और उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तत्काल व्यवस्था मैं सुधार नहीं होता और पत्रकारों के कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो इसके लिए अधिकार सेना पूरी तन्मयता के साथ जनता के अधिकारों के लड़ाई को लड़ेगी श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि अधिकार सेना के जिला कमेटी के लोग नित्य अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और कमियों को उजागर करने में अभी से जुट जाएं ताकि सीएमएस की वर्चस्व था को चुनौती दिया जा सके। 


श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि सीएमएस कह रहे हैं कि यदि मैं आज सीएमएस का पद छोड़ दूं तो मुझे इससे कहीं अधिक वेतन पर काम मिल सकता है लेकिन मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए मैं काम कर रहा हूं उन्होंने अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि उपस्थित लोग बताएं कि हमारे कार्यकाल में जो सुविधाएं मरीजों को अस्पताल से मिल रही हैं क्या इसके पूर्व भी उन्हें दवा जांच आदि की सुविधाएं इसी तरह मिल रही थी। जिस पर श्री ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बलिया की जनता के हित में उन्हें चाहिए कि वह तत्काल सीएमएस का पद छोड़ दें। नहीं तो अस्पताल को मरीजों के लिए अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के काम में अभी से जुड़ जाएं। 


निरीक्षण के दौरान अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बर्न वार्ड आपातकालीन वार्ड अस्पताल की पुलिस चौकी और कई ओपीडी कक्षों का भी अवलोकन किया जहां एक भी डॉक्टर अपनी कुर्सी पर मौजूद नहीं मिला। आपातकालीन कक्ष के शौचालय को बंद देख और उस पर गंदगी देखकर श्री ठाकुर और उन्होंने सीएम से दोबारा मिलकर शौचालय को साफ सुथरा रखने और जो कमियां है उसे तत्काल सुधारने की बात कही। मात्र 45 मिनट के निरीक्षण में अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकारों के खिलाफ सीएमएस कक्ष के बाहर लगे हुए नोटिस बोर्ड को अनधिकृत बताते हुए तत्काल हटाने को कहा नहीं हटाने की दशा में इसके लिए कानूनी कार्रवाई भी किये जाने पर विचार किया जाएगा। 


इस अवसर पर पत्रकारों ने जन औषधि केंद्र अस्पताल परिसर में होने के बावजूद चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवा लिखने की बात कही जिस पर श्री ठाकुर ने कहा कि आधिकार सेना ऐसा नहीं होने देगी इसके लिए यदि आवश्यकता पड़ी तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments