हाजीपुर - 02.02.2023। श्री अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर द्वारा आज दिनांक 02.02.2023 को सिंगरौली और महदिया के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत महदिया से गढ़वा होते हुए सिगसिगी तक निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में उन्होंने रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत पूरे किये कार्यों एवं चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक महोदय द्वारा रेलवे ट्रैक, रेल पुलों, सिगनल प्रणाली, समपार फाटकों, प्वाइंट एवं क्रॉसिंग सहित संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन जायजा लिया गया। इसके साथ ही मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की साफ-सफाई तथा यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने रेणकूट में हिंडाल्को के उच्चाधिकारियों के साथ लोडिंग पर परिचर्चा की। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक, धनबाद एवं निर्माण संगठन तथा इकरकॉन के अधिकारीगण शामिल थे।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments